हीं खदान प्रबंधन की लापरवाही से जलता लाखों का कोयला पूरे मामले पर कई सवाल खड़े कर रहा है।
शहड़ोल जिले के सोहागपुर SECL क्षेत्र में कई ओपन कास्ट व अंडर ग्राउंड कोयला खदाने संचालित है। जहां से कोयला उत्पादन किया जाता है। ऐसा ही धनपुरी OCM (ओपन कास्ट माइंस) खदान से कोयला उत्पादन कर कोल फील्ड में रखे पहाड़नुमा कोयले के ढेर में भीषण आग लग गई, आग इतनी भयावह है कि पूरे कोयले के ढेर को अपने जड़ में ले लिया है। और करोङो का कोयला धधक रहा है। कालरी प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा कोयले में कई दिनों से लगी आग को बुझाने का कोई प्रयास नही किया गया, जब इस मामले की जानकारी मिडिया को लगी तो मिडिया कव्हरेज के बाद कर्मचारी आनन फानन में बड़े वाहन डोजर व टारेक्स वाहनों से जान जोखिम में डालकर धधकते हुए कोयले को बुझाने का प्रयास किया गया।
No comments:
Post a Comment