Breaking

18 April 2023

SECL प्रबंधन की लापरवाही से करोड़ों के कोयले में आग


 शहडोल। शहड़ोल जिले के सोहागपुर एसईसीएल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।  लापरवाही का नतीजा मिनी रत्न कंपनी की धनपुरी OCM खदान से निकाले गए करोङो रुपए के  कोयले के भंडार में आग लग गई है। खास बात यह है कि यह आग कई दिनों से लगी हुई है और वर्तमान समय में करोङो कीमती यह कोयला धू-धूकर जल रहा है।  इसके बावजूद कॉलरी प्रबंधन का आग बुझाने पर कोई ध्यान नहीं ही. ऐसे में जहां एक तरफ देश में कोयले की किल्लत और बिजली संकट व
हीं खदान प्रबंधन की लापरवाही से जलता लाखों का कोयला पूरे मामले पर कई सवाल खड़े कर रहा है। 

 शहड़ोल जिले के सोहागपुर SECL क्षेत्र में कई ओपन कास्ट व अंडर ग्राउंड कोयला खदाने संचालित है। जहां से कोयला उत्पादन किया जाता है। ऐसा ही धनपुरी OCM (ओपन कास्ट माइंस) खदान से कोयला उत्पादन कर कोल फील्ड में रखे पहाड़नुमा कोयले के ढेर में भीषण आग लग गई, आग इतनी भयावह है कि पूरे कोयले के ढेर को अपने जड़ में ले लिया है। और करोङो का कोयला धधक रहा है। कालरी प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा कोयले में कई दिनों से लगी आग को बुझाने का कोई प्रयास नही किया गया, जब इस मामले की जानकारी मिडिया को लगी तो मिडिया कव्हरेज के बाद कर्मचारी आनन फानन में बड़े वाहन  डोजर व टारेक्स वाहनों से जान जोखिम में डालकर धधकते हुए कोयले को बुझाने का प्रयास किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Pages