Breaking

12 May 2023

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बैतूल में कलार समाज उतरा सड़को पर,16 पुतलों का किया दहन


बैतूल। पहले भी विवादों में रह चुके प्रवचनकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस बार कलचुरी समाज के निशाने पर हैं। बैतूल में कलार समाज ने साफ शब्दों में कहा है कि शास्त्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए या फिर वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें।

 यह पूरा विवाद असल में शास्त्री के एक वीडियो बयान को लेकर है, जिसमें वह कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए नजर आए और उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। हैहय कलचुरी समाज के लोगों ने आज बैतूल जिले में एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही नारेबाजी कर शास्त्री के 16 पुतलों का शिवाजी चौक पर दहन किया। कलचुरी समाज के लोगों का कहना है कि शास्त्री अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें, नहीं तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Pages