Breaking

29 May 2023

रेहटी में नदी में नहाने गए 3 युवकों की डूबकर मौत, पुलिस टीम ने निकाले शव


 रेहटी। सीहोर जिला मुख्यालय के पास रेहटी थाना क्षेत्र के गांव जहाजपुरा में नर्मदा नदी में नहाने गए 3 युवको की डूबकर मौत हो गई है। तीनों युवक गांव में रिश्तेदार के यहां आए थे। 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लाश को निकाला है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। रेहटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अनुसार तीनों युवक रायसेन के बताए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जहाजपुरा में आज सुबह 10 बजे के लगभग 3 लोग डूब गए हैं। तीनों युवक नर्मदा नदी में नहाने आए थे इसी दौरान डूबने से इनकी मौत हो गई है। नर्मदा नदी में 3 लोगों के डूबने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम ने तीनों युवको के शव को निकाला है।


एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि यह तीनों लोग माथनी गांव आए हुए थे। इसी दौरान आज सुबह 10 बजे के लगभग नहाने के लिए नर्मदा नदी में जहाजपुरा गए थे जहां डूबने से इनकी मौत हो गई। मृतकों में ग्राम तेवतिया निवासी 26 वर्षीय सौरभ नागर अब्दुल्लागंज निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु नागर और इटावा निवासी 19 वर्षीय हर्ष नागर शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages