Breaking

07 May 2023

बिल्डर से मांगी 50 लाख की फिरौती, बम फेंका


भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर इलाके में एक बदमाश ने बिल्डर से 50 लाख की फिरौती मांगी। आरोपी ने बिल्डर को डराने के लिए उसके ऑफिस में पेट्रोल बम फेंक दिया। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। आरोपी बिल्डर को कई दिनों से धमकी दे रहा था।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी खुद को सेना का जवान बता रहा है।
टीआई नीलेश अवस्थी ने बताया बिल्डर आर. डी साहू ने अमृत एन्क्लेव में अपना ऑफिस बना रखा है। बिल्डर के पास शुक्रवार शाम 7.30 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके 50 लाख की रंगदारी मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश ने बिल्डर के ऑफिस में बम से धमाका भी किया। जिसकी शिकायत बिल्डर ने पुलिस थाने में की है। शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल नंबर और तकनीकी मदद से बिलखिरिया के पिरिया गांव के रहने वाले थान सिंह को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी खुद को सेना का जवान बता रहा है। हालांकि पुलिस को उसके पास से ऐसे कोई दस्तावेज नही मिले है, जिससे ये साबित हो सके कि वह सेना में नोकरी करता है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में एक बाइक सवार युवक आता दिख रहा है। युवक मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। कुछ देर बाइक को रोककर इधर-उधर देखता है। इसके बाद पेट्रोल बम निकालकर बिल्डर के ऑफिस कैम्पस में जलाकर फेंक देता है। धमाका होते ही वह मौके से फरार हो जाता है। फिलहाल इस धमाके से किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है।

No comments:

Post a Comment

Pages