Breaking

30 May 2023

गंगा दशहरा पर यमुना में नहाने गए 6 युवक डूबे , 4 को बचाया, दो लापता


इटावा :  सिविल लाइन  के विजयपुरा गांव के पास सिद्ध ऋषि मंदिर घाट के पास गंगा दशहरा के मौके पर यमुना नदी में नहाने गए एक ही गांव के 6 युवक  नहाते समय यमुना नदी में डूब गए। युवक यमुना नदी के बीचो-बीच नहा रहे थे जहां गहराई अधिक होने से वह डूबने लगे तो साथियों ने आपस में बचाने की कोशिश की तो वह लोग भी डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास नदी किनारे मौजूद ग्रामीण तैराकों ने नदी में छलांग लगाकर चार युवकों की जान बचाकर बाहर निकाल लिया जबकि दो नदी में डूब कर लापता हो गए हैंI  सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और एनडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा हैI

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन इलाके के अंतर्गत स्थित विजयपुरा गांव के रहने वाले आधा दर्जन युवक जिसमें विक्की पुत्र बालेसर जाटव उम्र 16 वर्ष, सूरज पुत्र प्रताप सिंह 22 वर्ष, तेज प्रताप पुत्र रघुवर दयाल 16 वर्ष, निखिल पुत्र हरिश्चंद्र 16 वर्ष, भोले पुत्र बृजेश 16 वर्ष, बिट्टू उम्र 16 वर्ष  मंगलवार को गंगा दशहरा पर गांव के पास ही स्थित यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे यह सभी युवक  सिद्धि ऋषि मंदिर घाट के पास नहा रहे थे तभी अचानक नहाते समय गहरे पानी में जाने से विक्की व सूरज डूबने लगे तो अन्य साथियों ने इन्हें बचाने का प्रयास किया जिसके कारण यह लोग भी डूबने लगे।  गांव के लोगों ने आनन-फानन में नदी में छलांग लगाकर तेजप्रताप, भोले, निखिल , बिट्टू को बचा लिया जबकि विक्की व सूरज अभी भी लापता हैंI।


No comments:

Post a Comment

Pages