कोईरौना थाना अध्यक्ष मक्खनलाल ने बुधवार को बताया कि गोपीगंज कोतवाली इलाके के बिहरोजपुर निवासी 60 वर्षीय बिरहा गायक सुदई राम यादव का प्रेम संबंध अपने उम्र से आधे से कम कोईरौना इलाके के मझगवां निविहा की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता अशर्फी देवी से काफी दिनो से चल रहा था।
इसी बीच मौका पाकर बिरहा गायक सुदई राम यादव व विवाहिता अशर्फी देवी घर से फरार हो गये। अशर्फी देवी की शादी वर्ष 2008 में कृष्ण मूरत यादव के साथ हुई थी। उससे दो मासूम बच्चे भी हैं। कृष्ण मूरत तमिलनाडु में नौकरी करता था। पति कृष्ण मूरत ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत कोईरौना थाने में की। कोईरौना पुलिस ने अशर्फी देवी को उसके 60 वर्षीय प्रेमी के साथ बरामद कर थाने ले आयी।
परिवार नहीं था तैयार,
मंदिर में की शादी
थाने पहुंचने के बाद अशर्फी देवी बिरहा गायक सुदई राम यादव के साथ रहने पर अड़ी रही। इस दौरान थाने में अशर्फी देवी का पति सहित परिवार के लोग मौजूद रहें। उधर, सुदई राम यादव के बेटे, पत्नी, बहू व पोती-पोता भी थाने पहुंच गये। लेकिन दोनो का इश्क इस तरह परवान चढ़ा था कि अलग होने को राजी नहीं थे। जहां थाने के मंदिर में दोनो ने शादी रचायी।
No comments:
Post a Comment