शादी में भात देने जा रहे थे
रामपुर में तोपखाना स्थित फिजा मैरिज हाल में शब्बीर की भांजी की शादी थी। शब्बीर और उसके परिवार के लोग पिअप में सवार होकर रामपुर में भात देने जा रहे थे। पिकअप में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोग सवार थे। पिकअप जैसे ही डूंगरपुर चौराहे से दलपतपुर रोड पर खैरखाता गांव के पास पहुंची
तेज रफ्तार केंटिनर ने टक्कर मार दी। इसमें अशीफा (40), राबिया (14), हनीफा (42) की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाकी 10 से अधिक घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। उसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं।
16 लोग घायल हालत में लाए गए थे अस्पताल
एसएसपी हेमराज मीणा के अनुसार 16 लोग घायल हालत में जिला अस्पताल में लाए गए थे। जिसमें से 4 लोगों ने अस्पताल और तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायलों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment