Breaking

09 May 2023

घर के सामने नशा करने से रोका तो की मारपीट


 भोपाल।
राजधानी के ऐशबाग इलाके में गाड़ी में बैठकर गांजा शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की। 

फरहत अफजा के रहने वाले बबलू खान की बेटी की 12 मई को शादी है।जिसे लेकर परिवार ओर रिश्तेदार बैठकर कर चर्चा कर रहे थे। घर के सामने ही रिश्तेदारों की गाड़ी खड़ी थी, जिसमें बैठकर मोहल्ले के रहने वाले युवक गांजा ओर शराब पीने लगे। इस पर बबलू खान ने गाड़ी में बैठकर ऐसा करने को मना किया। यह बात युवकों को नागवार गुजरी और बबलू खान के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। बबलू ने थाने जाकर आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीआई चतुभुर्ज राठौर ने बताया मकबरे वाली मस्जिद के पीछे बाग फरहत अफजा ऐशबाग के रहने वाले बबलू खान..की बेटी की 12 मई को शादी है। कार्यक्रम को लेकर घर पर रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहता है। रविवार को रिश्तेदार घर पर आए हुए थे और पूरा 'परिवार बैठकर शादी को लेकर चर्चा कर रहा था। तभी रात करीब 12 बजे घर के सामने खड़ी रिश्तेदारों की गाड़ियों में बैठकर मोहल्ले के रहने वाले अरमान, इक्का उर्फ अरबाज ओर  अफसान धूम्रपान करने लगे।नशा करने से रोकने पर घर में घुसकर  मारपीट कर दी।


No comments:

Post a Comment

Pages