बेटियों की आँखों में आँसू नहीं, चेहरों पर मुस्कान रहे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नव विवाहित जोड़े को चेक से 49 हजार रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। इससे बेटी और दामाद अपनी आवश्यकता और पसंद के अनुसार स्वयं सामग्री ले सकेंगे। यह नई गृहस्थी आरंभ करने के लिए भेंट है। राज्य शासन द्वारा विवाह की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार ने इस योजना को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि बेटियों की आँखों में आँसू नहीं, चेहरों पर मुस्कान रहे। उन्होंने "मामा की दुआएँ लेती जा - जा तुझ को सुखी संसार मिले" गीत गुनगुनाकर नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
विवाह समारोह में मंत्री,सांसद, विधायक और जन-प्रतिनिधि हुए शामिल
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में खातेगांव (देवास) में 501, केसला (नर्मदापुरम) में 353, चिचली (नरसिंहपुर) में 190, आठनेर (बैतूल) में 401, नालछा (धार) में 144 तथा राहतगढ़ (सागर) में 409 इस प्रकार कुल 1998 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जनपद पंचायत मुख्यालयों में हुए सम्मेलनों में प्रभारी मंत्री तथा जन-प्रतिनिधि शामिल हुए। राहतगढ़ में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, आठनेर में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी श्री इंदर सिंह परमार, सांसद श्री दुर्गादास उईके, नालछा में सांसद श्री छतर सिंह दरबार, विधायक श्री नीना विक्रम वर्मा, खातेगांव में विधायक श्री आशीष शर्मा तथा केसला में विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा उपस्थित थे।
प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 6 लाख 10 हजार से अधिक जोड़ों का हुआ विवाह
प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 6 लाख 10 हजार से अधिक जोड़ों का विवाह हुआ है। अब तक योजना में एक हजार 556 करोड़ रूपए का हितलाभ वितरित किया जा चुका है। योजना में 5 लाख 71 हजार, मुख्यमंत्री निकाह योजना में 20 हजार 772, कल्याणी विवाह योजना में 1,559 और नि:शक्त जन विवाह योजना में 16 हजार से अधिक विवाह हुए हैं।
No comments:
Post a Comment