Breaking

19 May 2023

ह्त्या के मामले में पैरोल पर निकले तीन अपराधी फरार


 ग्वालियर। ग्वालियर केंद्रीय जेल से पैरोल लेकर बाहर निकले हत्या के मामले सजा काट रहे 3 आरोपी घर से पैरोल जंप कर फरार हो गए। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के केंद्रीय जेल की है। 

आरोपियों को पैरोल पर छोड़ा गया था और पैरोल की समय सीमा खत्म होने के बाद जेल में वापस आना था। लेकिन तीनों आरोपी वापस नहीं लौटे। जिसकी जेल प्रहरी ने थाने में शिकायत की है। वही पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है।

दरअसल बहोड़ापुर थाना के
बहोड़पुर स्थित केन्द्रीय जेल में तीन कैदी सत्यप्रकाश धोबी, सत्यवीर धोबी और गोविंद सिंह कुशवाह एक हत्या के मामले में सजा काट रहे है और इस तीनो को कोर्ट के द्वारा पैरोल पर छोड़ा गया था। इन तीनों को दो दिन पहले उन्हें जेल में वापस आना था। लेकिन नियत समय के बाद भी कैदी वापस नहीं आए तो उनसे संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ तो उनकी तलाश के लिए संबंधित जिले की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर संबंधित थाना पुलिस ने उनकी तलाश की और तीनो घर से गायब मिले। लेकिन उनका पता नहीं चला सका। जेल प्रबंधन ने जेल प्रहरी करन सिंह जादौन के द्वारा मामले की शिकायत थाने में की। वही पुलिस ने जेल प्रहरी की शिकायत पर पैरोल जंप कर फरार हुए तीनो कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 


No comments:

Post a Comment

Pages