Breaking

18 May 2023

खेत मे मिले पति-पत्नी के शव


दमोह। दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लुहारी गांव के एक खेत में बुधवार की देर रात पति पत्नी के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है वही खेत मे दोनो पति पत्नी के शव मिलने के बाद सनसनी का माहौल निर्मित है। वही पति-पत्नी के शव के पास ही सल्फास की शीशी मिलने से प्रथम दृष्टया आत्म हत्या करने का मामला समझ आ रहा है। 

बताया जा रहा है  इटवा हीरालाल निवासी हरदयाल सिंह लोधी पिता अन्नू सिंह लोधी उम्र 58 वर्ष एवं भागवती पति हरदयाल सिंह लोधी उम्र 55 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते खेत मे जाकर आत्महत्या कर ली  बताया जा रहा है दोनो मृतक लुहारी गांव में अपनी बेटी के घर में चल रही श्रीमद भागवत कथा सुनने लुहारी गांव आये थे जो वापस घर नही लौटे तो परिजनों इनकी तलाश की तो दोनो के शव खेत में पड़े होने की सूचना मिली  शव के पास ही सल्फास की खाली डिब्बी मिलने से इनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। वही इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा हटा थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद हटा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। खेत मे पति पत्नी के शव के पास ही सल्फास की खाली शीशी मिलने के बाद प्रथम दृष्टया  आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के द्वारा पति पत्नी के शवों को सुरक्षित शव गृह में  रखवाया गया है। सुबह दोनो शव का पंचनामा  पोस्टमार्टम कारवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। वही पुलिस के द्वारा जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि आखिर किस वजह से पति पत्नी की मौत  हुई है। वही खेत मे पति-पत्नी के शव मिलने   के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।


No comments:

Post a Comment

Pages