Breaking

19 May 2023

पति की लंबी उम्र के लिए सुहागनों ने रखा व्रत


 ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट वृक्ष पूजा करने की परंपरा होती है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा भी करती हैं।

 इस व्रत का महत्व करवा चौथ जैसा ही होता है। आपको बता दे कि शुक्रवार को सुबह से ही वट वृक्ष की पूजा करने को लेकर महिलाएं पहुची और बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा की इस पूजन में बरगद की पूजा की जाती है। इस व्रत को गाँव की भाषा में बरगदाही पूजा भी कहते हैं। महिलाएं ये व्रत अखंड सौभाग्य के लिए करती हैं  इस व्रत में उपवास रखा जाता है । मान्यता है यह व्रत सावित्री द्वारा अपने पति को पुनः जीवित करने की याद के रुप में रखा जाता है।  वट वृक्ष को देव वृक्ष माना जाता है। इस पूजा को प्रातः काल स्नान आदि के बाद बांस की टोकरी में सप्तधन रखकर ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापना कर फ़िर सावित्री की मूर्ति स्थापना करते हैं और दूसरी टोकरी में सत्यवान और सावित्री की मूर्तियों की स्थापना करके टोकरी को वट वृक्ष के नीचे जाकर ब्रह्मा तथा सावित्री के पूजन के बाद सत्यवान और सावित्री की पूजा करके बरगद की जड़ में जल देते हैं । पूजा में जल, मौली, कच्चा सूत, भीगा चना ,फल,फूल तथा धूप से पूजन करते हैं। वट वृक्ष पूजन में तने पर कच्चा सूत लपेटकर 108 परिक्रमा का विधान है।



No comments:

Post a Comment

Pages