Breaking

09 May 2023

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना किया शुभारंभ


 छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से परासिया ईडीसी ग्राउंड से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया।यह योजना मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों में लागू होगी और इसके पंजीयन फार्म भरे जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की होगी। 

नारी सम्मान योजना के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित ही यह योजना आपको परिवार और समाज में आत्मनिर्भर व सशक्त बनाएगी। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर अंदाज में कहा कि है 18 साल बाद लाडली बहनों की याद आ रही है इसलिए आ रही है क्योंकि यह अपना पाप धोना चाहते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को और जनता को केवल महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध अत्याचार और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं दी है।प्रदेश में बेरोजगारों का दुख किसानों की परेशानियां शिवराज जी को दिखाई सुनाई नहीं देती क्योंकि उन्होंने अपनी आंख और कान बंद कर लिए हैं केवल और केवल उनका मुंह चलता है। शिवराज जी शिलान्यास मंत्री हो चुके हैं घोषणा वीर तो वह पहले ही थे लेकिन अब घोषणाओं की मशीन बन चुके हैं। नारी सम्मान योजना के तहत हमारी मातृशक्ति को 15 सो रुपए महीना और ₹500 में रसोई गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। 


मेघा परमार ने ज्वाइन की कांग्रेस 

नारी सम्मान योजना के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश की पहली पर्वतारोही मेघा परमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की धर्मपत्नी प्रियानाथ ने मेघा परमार को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी का सदस्यता दिलाई साखी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Pages