Breaking

07 May 2023

कांग्रेस में दम है तो केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करे


भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को बड़ा चैलेंज देते हुए कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो केरल और कांग्रेस शासित राज्यों में केरल स्टोरी को टैक्स फ़्री करके दिखाए। 

मप्र सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि बेटियों के हित में मध्य प्रदेश सरकार ने उठाया क़दम है। अब अब कांग्रेस भी करके दिखाए। 

मूवी में दिखाया गया है कि कैसे बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाया गया है। शर्मा ने कहा कि हमारी बेटियों को श्रीराम , कृष्ण ,बुद्ध महावीर से शिफ़्ट कर अल्लाह की तरफ ध्यान मोड़ा जा रहा है। कांग्रेस को समझना चाहिए बेटी हिन्दू या मुसलमान नहीं होती।बेटी हिन्दुस्तानी होती है और सबकी साँझी होती है।


No comments:

Post a Comment

Pages