Breaking

29 May 2023

नेशनल कैरियर पोर्टल में तीन करोड युवाओ से पंजीयन कराया


 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेगा जॉब फेयर और श्रमिक चौपाल में शामिल हुए गोविंदपुरा स्थित आईटीआई में हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर में लगभग 65 कंपनियां भाग ले रही है। मेगा जॉब फेयर में 586 युवा हुए चयनित जिन्हें सीएम ने ऑफर लेटर दिए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा ईसीआई के नए अस्पताल और डिस्पेंसरी के लिए मप्र सरकार की ओर भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए । मप्र को प्रोजेक्ट चीता ओर गर्व है। चीता प्रोजेक्ट को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए जो निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है वो काबिलेतारीफ है। नेशनल कैरियर पोर्टल में तीन करोड युवाओ से पंजीयन कराया। टियर 2 और टियर 3 शहरों में नेशनल पोर्टल के प्रति जागरूकता हो इसके लिए मेगा जॉब फेयर लगाए जा रहे हैं। लंबे समय से श्रमिकों के विकास के प्रकिया चलती आई है..लेकिन हमने ई - श्रम पोर्टल बनाया है।

यादव ने दूर की शिवराज की चिंता

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा भूपेंद्र जी ने कहा है - जो चाहिए वो मिलेगा। भूपेंद्र जी ने मेडिकल कॉलेज के लिए वचन दिया है। मप्र पहले से टाइगर स्टेट था, घड़ियाल था, अब चीता स्टेट भी बन गया है।आज भूपेंद्र जी ने मुझे रिलेक्स कर दिया है। लगातार हो रही चीतों की मौत से मैं चिंतित था। चीतों के बच्चे का survival रेट 10 में से 1 है।

 उसके बाद भी लगातार कोशिश कर रहे है। 

स्किल्ड लोग चाहिए

शिवराज ने कहा कि, जो रोजगार देने वाले लोग है, उन्हें स्किल्ड लोग चाहिए। इसलिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। मप्र देश का टेक्सटाइल, फार्म, फ़ूड प्रोसेसिंग का हब बन रहा है। निवेश के माध्यम से हम रोजगार दे रहे हैं। अगस्त तक हम 1 लाख सरकारी नौकरी दे देंगे। बढ़ती आबादी समस्या नहीं है।  ये हमारी ताकत है। 10 संभागीय आईटीआई का उन्नयन कर रहे हैं। अब पुराने ट्रेड से काम नहीं चलेगा। कुछ सरकार बेरोजगारी भत्ते देती है, लेकिन हमने योजना बनाई सीखो कमाओ योजना। इस योजना के तहत एक ही पोर्टल पर जॉब देने वाले और जॉब चाहने वाले होंगे। 700 तरह की नई चीज सीख सकते हैं। इस योजना के तहत उन्हें पैसे दिये जायंगे। हम अपने युवाओं को इसी ट्रेनिंग देगें कि हमारे यहां के युवा देश और विदेश में भी काम कर सकेंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages