Breaking

18 May 2023

बीजेपी जश्न और कांग्रेस विरोध की तैयारी में


 भोपाल - मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जश्न मनाने की तैयारी बीजेपी कर रही है। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएगी। बीजेपी के अभियान की कांग्रेस पोल खोलने की कवायद में जुट गई है। 

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता कहना है कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं। कांग्रेस भी जनता के बीच जाकर बीजेपी सरकार की खामियों को उजागर करेगी। केंद्र सरकार ने किस तरह सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में दिया है। बीजेपी के ही नेता केंद्र सरकार के बारे में सुरक्षा बलों की सुरक्षा पर सवाल उठा चुके हैं। सिर्फ इवेंट में केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे किए हैं। जनता भी समझ चुकी है कि सिर्फ जुमला केंद्र सरकार बोल रही है। पीएम मोदी ने 15 लाख रुपए सभी खाते में आने का दावा किया था। काला धन विदेशों से वापस लाने के लिए कहा था। गरीबों को 5 किलो अनाज देकर वाहवाही लूटने का काम किया है। इऩ सभी मुद्दों पर कांग्रेस बीजेपी की उपलब्धियों बताएगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages