Breaking

22 May 2023

सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस पपीते की बिक्री


अशोकनगर। अशोकनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस पपीतों की डिलीवरी करते हुए दिखी। एंबुलेंस में बड़ी मात्रा में पपीते भरे हुए थे। वहीं मामला सामने आने के बाद अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधि‍कारी कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

अशोकनगर: मध्‍य प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं कैसी है। इसका अंदाजा आप एक वीडियो देखकर लगा सकते हैं। अशोकनगर जिले में एक एंबुलेंस मरीजों की जगह पपीतों की डिलीवरी करते हुए दिखी। इसमें बड़ी मात्रा में पपीते भरे हुए थे । इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी इसको लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर मरीजों को तत्‍काल अस्‍पताल ले जाने के सरकार निशुल्क एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराती है। लेकिन मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक सरकारी एंबुलेंस के अंदर मरीज की जगह पपीते का व्यापार किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Pages