Breaking

10 May 2023

कपड़ा व्यापारी हत्याकांड- रोज घर पहुंचे जाते थे आरोपी चाकू लेकर


 इंदौर। शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है । बीती रात भी महज कुछ ही देर में दो हत्याओं के मामले सामने आए थे जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है । क्योंकि पुलिस समय रहते कार्यवाई नही करती है या फिर बड़े अपराध होने का इंतजार करती है । ऐसे तमाम मामले अब तक सामने आ चुके है । अब ताजा मामला हीरानगर में बीती रात हुई कपड़ा व्यापारी निखिल की हत्या में भी पुलिस की लापरवाही सामने आई है । 

मृतक कपड़ा व्यापारी निखिल को आए दिन धमकियां मिल रही थी । बदमाश आए दिन चाकू लेकर व्यापारी के घर तक आ रहे थे अगर समय रहते पुलिस कार्यवाही कर देती तो शायद आज कपड़ा व्यापारी जिंदा होता । वीडियो में साफ दिखाई देगा की हत्या के आरोपित कैसे चाकू लेकर धमकाने आए थे । 


No comments:

Post a Comment

Pages