नए संसद भवन का राष्ट्रपति के हाथों उद्धाटन कराने की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मांग को दोहराया है। इसके साथ ही आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रपति के हाथों ही नए संसद भवन का उद्धाटन कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने बिल्कुल ठीक कहा है। भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है, यह जग जाहिर है। विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी भाजपा को आड़े हाथों लेने में पीछे नहीं है।
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने भी कटाक्ष किया है। कांग्रेस द्वारा आदिवासियों के अपमान के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है,उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लगातार आदिवासी समाज के साथ अन्याय किया है।
No comments:
Post a Comment