Breaking

05 May 2023

उतरते समय बस की चपेट में आया युवक


 झांसी। झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहपुर बस स्टैंड पर बस से उतरते समय युवक बस के पहिए के नीचे आ गया। वही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल आनन-फानन में उसे प्राइवेट वाहन की मदद से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला मोठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहपुर बस स्टैंड का है। जहां मोठ भांडेर मार्ग पर मोठ से शाहजहांपुर मार्ग पर चलने वाली बस की चपेट में आने से युवक बुरी तरह घायल हो गया है। घायल युवक ग्राम खंङऊवा निवासी नीरज उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल युवक अपने गांव से मोठ बस में सवार होकर आ रहा था। जो कि मोठ कस्बे के शाहपुर बस स्टैंड पर पहुंचा। तभी वह बस से उतरते समय अचानक वह बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। जिससे वह घायल हो गया, फिलहाल यह घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उक्त बस तिलक ट्रैवल्स के नाम से मोठ शाहजहाँपुर रोड पर चलती है, जिसकी चपेट में युवक आ गया। फिलहाल प्राइवेट वाहन की मदद से युवक को नजदीकी प्राथमिक उपचार के बाद, हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल झाँसी रेफर कर दिया।



No comments:

Post a Comment

Pages