Breaking

27 May 2023

demo-image

सीएम हाउस का घेराव करेंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मी

%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A4%BE

 भोपाल - संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का एक बार राजधानी में बड़ा आंदोलन करने जा रहे है। सरकार की वादाखिलाफी से नाराज 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 29 मई को भोपाल सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी कोमल सिंह ने बताया की 29 मई को एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी लोग भोपाल में जुटेंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर के नेतृत्व में एकत्रित होकर संविदा स्वास्थ्यकर्मी सीएम हाउस का घेराव करेंगे और अपनी मांगें रखेंगे। बता दें कि अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार हड़ताल और आंदोलन किए जा रहे हैं लेकिन अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है। इनका कहना है कि वो 2013 से लगातार अपनी मुख्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। इसे लेकर 2018 में भी 42 दिन की हड़ताल की गई थी और उस दौरान मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि संविदा एक शोषणकारी एवं अन्यायपूर्ण व्यवस्था है और इसे खत्म किया जाएगा। इस साल भी ये लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।



No comments:

Post a Comment

Pages

undefined