Breaking

17 May 2023

गरीबों के मकान का महापौर ने किया निरीक्षण


 भोपाल - राजधानी में हाउसिंग फॉर ऑल कॉन्सेप्ट तहत गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री हाउसिंग योजना के तहत आवंटन किया जाएगा. निर्माण कार्य में देरी शिकायत को लेकर महापौर मालती  ने 12 नंबर मल्टी का निरीक्षण किया।

अधिकारियों से चर्चा करते हुए महापौर ने प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी मांगी। अधिकारियों ने बताया कि 5 महीने बाद काम पूरा हो जाएगा। महापौर ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। महापौर के साथ स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा 12 नंबर इलाके में पानी और सीवेज की समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों को तलब किया। महापौर ने कहा कि जलसेवा शिकायतों का निराकरण किया जाए। जिससे स्थानीय लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े।


No comments:

Post a Comment

Pages