Breaking

08 May 2023

चोरी के संदेही युवक ने पीड़ित पर ब्लेड से किया हमला


 छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के संदेही युवक ने पकड़ने वालों पर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है हालांकि युवक खतरे से बाहर है। 

पीड़ित परिवार के सदस्य बताया कि पीड़ित अभिषेक डेहरिया के घर मे एक युवक चोरी करने के उद्देश्य से घुसा था।आरोपी ने पीड़ित के घर से मोबाइल और अन्य सामग्री चोरी कर ले गया। संदेह के आधार पर घर के समीप ही रहने वाले युवक से पूछने पहुंचे को आरोपी ने अचानक पीड़ित के गले पर ब्लेड से वार कर दिया। इस हादसे में पीड़ित गभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि घायल की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Pages