मध्य प्रदेशस्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव का कहना है कि सरकार ने साल 2018 में नियमितीकरण को लेकर नियम बनाया है लेकिन इस नियम के तहत कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है।
सरकार ने भले ही नियम बना दिए हैं लेकिन अधिकारियों ने पेंच फंसाया हुआ है। मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसे अधिकारियों को बुलाया जाए और नियमितीकरण सहित 90 फीसदी वेतन देने की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी स्वास्थ्य कर्मचारी करने जा रहे हैं। सुरेंद्र सिंह कौरव का कहना है कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आने वाले दिनों में अस्पतालों को बंद कर दिया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। प्रदेश भर में सरकारी अस्पतालों में पदस्थ संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment