Breaking

08 May 2023

बीएमसी के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी


 भोपाल - नगर निगम भोपाल में विवादों में रहने वाले विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। नगर निगम परिषद से लेकर एमआईसी की बैठक में इस प्रोजेक्ट का जमकर विरोध हुआ। 6 महीने बाद अब विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को शुरू करने की कवायद की जा रही है।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोलर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी विवाद हुआ था। भोपाल के बजाय नीमच में प्रोजेक्ट लगाने को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने भी सवाल उठाए थे लेकिन इस विरोध के बाद भी आखिरकार महापौर के ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। महापौर का दावा है कि आने वाले 16 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा। जिससे नगर निगम भोपाल को कम दामों में बिजली मिलेगी। इससे नगर निगम के आर्थिक नुकसान को भी कम किया जा सकता है। इसलिए इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर शुरू किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Pages