Breaking

21 May 2023

सौतेला पिता ने नाबालिग से किया बलात्कार


 भोपाल। भोपाल के बजरिया इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है।सौतेले पिता ने अपनी  13 साल की  पुत्री के साथ दुष्कर्म कर दिया। वह पिछले दो साल से उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था।15 मई से लेकर 19 मई तक उसने नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

सौतेले पिता ने बेटी के साथ मारपीट भी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ नाबालिग पीड़िता ने जब अपनी माँ को पूरी बात बताई तो वह बजरिया थाने लेकर आई और अपने पति के खिलाफ डरा धमकाकर उसकी 13 वर्षीय पुत्री से बलात्कार करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार साल 2019 में पीड़िता के बाप की मौत हो गयी थी। इसके बाद नाबालिक की माँ ने दूसरी शादी कर ली थी। पीड़िता की माँ गरीबी के चलते घरों में झाड़ू पोछा ओर घरेलू काम करती है। जबकि आरोपी मजदूरी करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


No comments:

Post a Comment

Pages