Breaking

08 May 2023

बैरागढ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार


 भोपाल। शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है ।

इसी कड़ी में सात मई को सीहोर नाका बैरागढ मे वाहन चौकिंग की जा रही थी। तभी सीहोर तरफ से एक व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा चलाकर लाया। जिसे रोककर वाहन के कागजात की मांग करने पर आनाकानी करने लगा। जिस पर शंका जाहिर होने पर VDP पोर्टल से उक्त एक्टिवा वाहन को चैक करने पर थाना बैरागढ के अपराध क्रमाँक 115/23 का मशरूका होना पाया गया। उक्त आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिशुपाल सिह पिता लालसिह उम्र 30 साल निवासी झुग्गी सिह नगर थाना सूखी सेवनिया भोपाल स्थाई पता ग्राम भोपाल थाना मुंगावली जिला अशोक नगर का होना बताया। जिसे अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उसके साथी शहनवाज उर्फ छुटकी निवासी ईदगाह हिल्स भोपाल के साथ मिलकर बैरागढ से 04 दो पहिया वाहन व कोफेहिजा व सूखी सेवनिया से 01-01 दो पहिया वाहन चोरी करना बताया। जिसकी निशांदेही पर 04 दो पहिया वाहन थाना बैरागढ के अपराध का मशरूका होने से बरामद किया गया एवं 02 वाहन दीगर थाना क्षेत्र के होने से इस्तगासा क्रमाँक 01/23 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि मे जप्त कर संबंधित थानो को सूचित किया गया  है।


No comments:

Post a Comment

Pages