Breaking

12 May 2023

एसिड अटैक में एक बच्ची समेत चार झुलसे


रायबरेली। रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय की एक बच्ची समेत चार छात्र एसिड से झुलस गए हैं। बच्चों में दो की हालत गंभीर है। सभी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मामला मिल एरिया थाना लाके के हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां स्कूल की छुट्टी होने पर सभी बच्चे  एक साथ घर जाने के लिए निकले थे। उसी दौरान स्कूल के आगे मुख्य मार्ग पर स्थित सुनार की दुकान के सामने चार बच्चे दुकान से फेंके गए ज्वलनशील द्रव पदार्थ की चपेट में आ गए। बच्चों के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ पड़ने पर वह जलन से तड़पने लगे। बच्चों को आनन फानन ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि आभूषण साफ करने के लिए गिलास में रखे एसिड को पानी संमझ कर सुनार के चार वर्षीय बेटे ने फेंका था जिसकी चपेट में सभी मासूम आ गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

Pages