Breaking

26 May 2023

मंदसौर गोलीकांड को फिर भुनाने के प्रयास में कांग्रेस


भोपाल - मध्य प्रदेश में हुए मंदसौर गोली कांड को लेकर कांग्रेस किसान परिवारों के बीच में जाने की तैयारी कर रही है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को उन किसानों के परिवार की याद आई है। जिन्होंने मंदसौर गोलीकांड में अपनी जान गवाई थी। 

कांग्रेस की यही कोशिश होगी कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार में हुए घटनाक्रमों को एक बार फिर ताजा किया जाए। जिससे कांग्रेस फिर से जमीनी पैठ बनाने में सफल हो सके। यही कारण है कि कमलनाथ को मंदसौर जाने का रुख करना पड़ रहा है। साथ ही इनकंबेंसी को भी बुलाने की कोशिश में जुटी हुई है। 6 जून को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मंदसौर दौरे पर रहेंगे। मंदसौर में गोलीकांड में शहीद हुए किसानों के परिवार से मुलाकात कर श्रद्धांजलि देंगे। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस किसानों को साधने में जुट गई है। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंदसौर जाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि मध्यप्रदेश में गोलीकांड में 8 किसानों की मौत हुई थी। सरकार ने बेरहमी से किसानों को प्रदर्शन करते हुए गोलियों से भून दिया था। इस घटना के बाद कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंदसौर जा कर किसानों के परिवार से मुलाकात की थी। मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मंदसौर जाकर उनके परिवारों से चर्चा करेंगे। साथ ही सहित किसानों को श्रद्धांजलि देंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages