Breaking

19 May 2023

थाना प्रभारी की तत्परता से बची दो युवकों की जान


  भिंड। शुक्रवार की रात्रि में भिंड ग्वालियर हाईवे पर एक्सीडेंट में घायल होकर दो व्यक्ति बीच हाईवे पर पड़े थे। तभी थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा की गाड़ी वहां से निकली। काफी लोग आस पास एकत्रित थे। थाना प्रभारी ने लोगों की मदद से तत्काल घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाया और इलाज हेतु मेहगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दुर्घटना में घायल संदीप सिंह सिकरवार पुत्र पुरुषोत्तम सिंह सिकरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम गलेथा जिला मुरैना और -राम शंकर
शर्मा पुत्र बाबू राम शर्मा उम्र 70 साल निवासी ग्राम गोहर थाना पावई जिला भिंड का ड्रॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार उपरांत घायल को जिला अस्पताल भिंड रेफर कर दिया गया ।


No comments:

Post a Comment

Pages