Breaking

27 May 2023

करोड़ों रुपए की ठगी में एक गिरफ्त में


 रायपुर। राजधानी रायपुर में रोजाना ठगी के मामले रोज सामने आते हैं । इस बार ही एक मामला इंपोर्टेड चने के अनाज दिलाने के नाम से ठगी हुई है । इस मामले में राजधानी पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है एक अन्य आरोपी अभी फरार है ।

 राजकुमार दम्मानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, तिरूपति ट्रेडर्स एवं मां भावानी इंटरप्राईजेस फर्माे के एजेंट हूं । उपरोक्त फर्मो द्वारा विभिन्न राज्यों में अनाज के थोक क्रय-विक्रय का व्यापार किया जाता हैै। प्रार्थी ने बताया ,कि व्यापारिक कार्य से नागपुर में एक मुलाकात फिरोज एवं आतिफ लखानी से हुई थी, वे स्वयं को अनाज एजेंट होना एवं सूरत में निवास करना बताया । मोबाईल नंबर आदान-प्रदान किया गया था। कुछ दिनों पश्चात् उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी से लगातार फोन कर अनाज के रेट आदि के संबंध में  संपर्क किया जाता था । दिनांक 10.04.2023 को फिरोज ने अपने मोबाईल नं. 8888877745, 7778881113 से  फोन पर संपर्क कर अच्छी क्वालिटी का इम्पोर्टेड चना के जिसको मार्केट से कम रेट दिलवाने कहा और भुगतान नगद  देने की बात कही ।  फिरोज ने आपको बहुत सस्ते में दे रहा हूं । इससे आपको बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा, जिस पर आवेदक फिरोज के झांसे में आकर 3010 क्विंटल चना को क्रय के लिये कुल 01 करोड़ 46 लाख रूपये एडवांस में देने के लिये तैयार हो गया।  तय होने के बाद बाद फिरोज के पार्टनर आतिफ लखानी ने मोबाईल नं0 7070404068 से प्रार्थी को व्हाटसअप मैसेज कर रकम को यश बैंक के DIGIINDIA SERVECES PRIVATE LIMITED  के खाता क्रमांक 05776330000282 2  तथा उसी बैक के ईगल इन्फ्रा फर्म के खाता क्रमांक 057763300002689 में जमा करने बोला गया । बाद में आवेदक के द्वारा द्वारा अलग-अलग तिथियों में चेक के माध्यम से कुल 01 करोड़ 46 लाख रूपये जमा कराये गये। रकम प्राप्त होने के पश्चात् फिरोज एवं आतिफ लखानी द्वारा 01-02 दिन में माल भेजने की  बात कहीं गई । किन्तु बहुत दिन हो जाने के पश्चात् भी माल प्राप्त नहीं होने पर प्रार्थी द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को मोबाईल फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास लेकिन आरोपियों के द्वारा फोन नहीं उठाने पर शंका हुई तब प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की जानकारी मिली । इस प्रकार  दोनों आरोपीयो के विरुद्ध इम्पोर्टेड अनाज दिलवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी  की ठगी की शिकायत पर आरोपीयो के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 134/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

ठगी के मामले में आरोपी फिरोज उस्मानी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है । आरोपियों से ठगी की रकम व उसके पुत्र फरार आरोपी आतिफ लखानी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।


No comments:

Post a Comment

Pages