Breaking

05 May 2023

जबलपुर की घटना में बीजेपी को आई साजिश की बू


भोपाल। जबलपुर के कांग्रेस दफ़्तर में बजरंग दल के द्बारा जो तोड़ फोड़ की गई है उसे लेकर मध्यप्रदेश भाजपा जांच कराने की बात कर रही है। 

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जबलपुर की घटना एक सोची समझी साजिश है। वहां कांग्रेस के कार्यकर्ता गले मे भगवा ग़मझा डालकवहां गए और तोड़ फोड़ की। इस साजिश में कांग्रेस के बड़े नेताओं का हाथ है, बीजेपी घटना की पूरी जांच करवाएगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा के संबंध में लिखे पत्र को लेकर बीजेपी प्रवक्ता में कहा कि ये तो ठीक बात है। कांग्रेस दफ्तर में किस तरह से गाली गलौज और लड़ाई कांग्रेसी आपस मे करते है ये किसी से छुपा नहीं है। इसके साथ की काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान युवाओं का विकास पूजा पाठ से नहीं होगा इसे लेकर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पता नहीं कमलनाथ को क्या हो गया है कभी खुद को सबसे बड़ा राम भक्त कहते हैं और कभी कहते हैं कि युवाओं का पूजा पाठ से क्या होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages