बांदा। बांदा में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। यहां पर बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । वहीं दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों द्वारा 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया गया है।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद बांदा के मदरसा थाना क्षेत्र के तुर्रा रोड के सामने आया है। जहां पर चंदवाजी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव से बराती बोलेरो में सवार होकर चित्रकूट गए हुए थे। तभी बर्फ से लौटते समय बोलेरो की गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर तुर्रा मोड़ के पास पेड़ से टकरा गई। घटना में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया है।
No comments:
Post a Comment