पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी संजीव कुमार उईके थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली है
पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने लाठी-डंडों सहित अन्य धारदार हथियार के साथ दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया और दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के बीच लाठी-डंडों के साथ मारपीट हो गई। एडिशनल एसपी संजीव कुमार उईके बताया कि पौनार गांवों में साहू समाज और ठाकुर समाज के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के मारपीट में 16 से 17 लोग घायल हो गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment