Breaking

06 May 2023

दो बाइक की भिडंत में एक की मौत


 बांदा। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे प्यासे पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकलों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई है। जिसमे एक मोटरसाइकिल चालक  गम्भीर रूप से घायल हो गया, और दूसरी मोटरसाइकल चालक को मामूली चोटें आई है लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान घायल फूलसिंह बारीनाउ ने दम तोड़ दिया।


आपको बता दे मृतक फूलसिंह बारीनाउ निवासी अमरपाठन थाना अमरपाठन हाल निवास ग्राम भगवां पत्तल उठाने का काम करने बीते शाम अंतोरा जिला टीकमगढ़ गया था। जो रात्रि को काम किया इसके बाद अपनी पुरानी बजाज डिस्कबर मोटरसाइकल से सुवह करीब 9 बजे लौट रहा था। लेकिन जैसे ही प्यासे पेट्रोल पंप के पास पहुचा तो वहां शाहगढ़ की ओर से आ रही हीरो की सुपर स्पेंडर मोटरसाइकल MP36MQ9940 से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमे जो मोटरसायकल शाहगढ़ की ओर से आ रही उसके चालक संतोष कुमार मिश्रा निवासी पुरैनिया थाना बुढेरा जिला टीकमगढ़ को मामूली चोटें आई है। टीकमगढ़ की ओर से आ रही मोटरसायकल फूलसिंह लेकर आ रहा था उसकी इलाज उपरांत मौत हो गई। आरोपित सन्तोष मिश्रा शादी विवाह कार्यक्रम सपन्न कराकर लौट रहे थे।


No comments:

Post a Comment

Pages