Breaking

05 May 2023

बीजेपी के नाराज नेताओं पर कांग्रेस की नजर


भोपाल - मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस में दीपक जोशी शामिल होने वाले हैं। जोशी के साथ कई ऐसे असंतुष्ट नेता है, जो बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। ऐसे नेताओं पर कॉन्ग्रेस नजर रखे हुई है। जोशी के अलावा ग्वालियर चंबल के अनूप मिश्रा भी शामिल है। अनूप मिश्रा की नाराजगी को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि वह हमारे साथ ही रहे हैं। आज उनको बीजेपी के नेता अपमानित कर रहे हैं।

 मिश्रा के मामा जी की वजह से ही 18 सरकार बीजेपी की रही है। अनूप मिश्रा से खुद जाकर मुलाकात करेंगे। उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। मध्यप्रदेश में राम पथ गमन को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की थी । बजट को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे। सरकार की नाव डूब रही है, इसलिए अपनी नाक बचाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। 18 साल से क्यों याद नहीं आई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने काम करके दिखाया है। जनता समझ गई है। बीजेपी की करनी और कथनी में काफी फर्क है। 


No comments:

Post a Comment

Pages