Breaking

06 May 2023

कार्यालय पर हमले के विरोध में किया हनुमान चालीसा


 भोपाल। कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबलपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल द्वारा की यू गई तोड़फोड़ के बाद कांग्रेस लगातार बजरंग दल और आरएसएस पर आक्रामक है। 

आज यूथ कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग दल की सद्बुद्धि की कामना कर रही है। उसी क्रम में राजधानी भोपाल के झरनेश्वर हनुमान मंदिर पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेस प्रवक्ता ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग दल,आरएसएस और बीजेपी की सद्बुद्धि की कामना की। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि, बीजेपी भगवान हनुमान के साथ ही प्रभु श्री राम और धर्म के नाम पर राजनीति कर नफरत फैलाने का काम कर रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल लोगों को एक दूसरे से लड़ने का काम कर रहे हैं इनको धर्म से कोई लेना देना नहीं है।द केरला स्टोरी  के टैक्स फ्री होने पर नरेंद्र यादव ने कहा कि, यह देश को नफरत की आंधी में धकेल रहे हैं। इससे किसी का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने बजरंग दल को चेतावनी देते हुए कहा कि अब इनकी गुंडागर्दी देश में नहीं चलेगी। कांग्रेस ईट का जवाब पत्थर से देगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages