टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड पलेरा अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना अंतर्गत भूजल स्तर का पता लगाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कुँआ बोर एवं ट्यूबेल इत्यादि के जल स्तर का माप किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बेंडरी एवं नयागांव पंचायत में जाकर जल स्तर के चार्ट को भरने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ वॉटर इंटीग्रेटेड के सहयोग से कुआं के भूजल स्तर को नापने का कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ओर से एग्रीकल्चर एक्सपार्ड शैलेंद्र सेंगर अटल भूजल योजना सहायक यंत्री हरीश प्रताप ने मौके पर रहकर पंचायत स्तर पर भूजल की सारणी तैयार की एवं जल मित्र दीपक विश्वकर्मा ,मनीष मिश्रा को भूजल के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए कार्यक्रम में उपस्थित ऋषि राज सिंह चौहान सरपंच नयागांव लोकेंद्र सिंह बुंदेला रोजगार सहायक हरिश्चंद्र रजक ग्राम पंचायत गोवा सुनील रजक नगरी ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment