Breaking

01 May 2023

जालम सिंह के बेटे निधन, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार


 गोटेगांव ।गोटेगांव में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मणि नागेंद्र सिंह मोनू पटेल के निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली पूरे नगर का माहौल गमगीन हो गया।

 गौरतलब है कि नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे युवा नेता मणि नागेंद्र सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में जाने जाते थे और उनका शनिवार अचानक हृदय गतिरुकने से निधन हो गया। बताया जाता है कि शनिवार देर रात अपने घर के कमरे में सोने गए थे और दूसरे दिन जब नहीं जागे तो फिर उन्हें अचेत अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया सोमवार को मणि नागेंद्र सिंह मोनू पटेल का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में विधायक एनपी प्रजापति ढाल सिंह बिसेन,संजय शर्मा ,राव उदय प्रताप सिंह फिल्मी कलाकार आशुतोष राणा सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूरे गोटेगांव नगर की दुकानें बंद रही।


No comments:

Post a Comment

Pages