Breaking

08 May 2023

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन मुंबई में होगा


 भोपाल। मुंबई में 15 जून से 17 जून तक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश के भी विधायक शामिल होने मुंबई जाएंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में कामकाज को लेकर चर्चा होगी।

इसको लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मीडिया से चर्चा की विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी विचारधारा के लोग विधानसभा में पहुंचते हैं और विकास के मुद्दे को लेकर जनता सदस्यों को चुनती है, पर कई बार झगड़े देखने को मिलते हैं। इन तमाम विषयों को लेकर चर्चा होगी कैसे आचरण में सुधार करना है ,कैसे एक दूसरे राज्यों की विधानसभा का सफल संचालन होता है, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने बताया कि पूरे देश में लगभग 18 सौ से ज्यादा विधानसभा सदस्यों ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं मध्यप्रदेश से भी 100 से ज्यादा सदस्य इस सम्मेलन में शामिल होने मुंबई पहुंचेंगे। वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी सम्मेलन को अच्छा सम्मेलन बताते हुए कहा कि इसमें निश्चित रूप से अच्छे विचार निकल कर सामने आएंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages