Breaking

11 May 2023

इमरान खान रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार


 इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है। रिहा होते ही इमरान खान ने अपने समर्थकों से तुरंत शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि हम दंगा-फसाद नहीं, बल्कि चुनाव चाहते हैं। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर से गिरफ्तार किया था। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने हाईकोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान इमरान खान के सुरक्षा गार्ड्स और वकीलों को चोट लगी थी।



इमरान खान ने शांति की अपील की


इमरान खान को रिहा करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें हिंसा की निंदा करते हुए शांति की अपील करनी होगी। इस पर इमरान खान ने कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, फिर हिंसा के लिए मैं दोषी कैसे हो सकता हूं। उन्होंने पाकिस्तान में शांति की अपील की और कहा कि हम सिर्फ चुनाव चाहते हैं। दंगे-फसाद की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मुझे डंडे मारे गए। ऐसा तो किसी क्रिमिनल के साथ भी नहीं किया जाता है। वे मुझे पुलिस लाइन और बाकी जगहों पर घूमाते रहे। बाद में एनएबी को सौंपा।

No comments:

Post a Comment

Pages