Breaking

03 May 2023

अनाज मंडी के व्यापारियों ने स्थगित की कल होने वाली हड़ताल



  .भोपाल। करोंद स्थित पंडित लक्ष्मीनारायण कृषि उपज मंडी के अनाज यॉर्ड में व्यवसायरत अनाज व्यापारियों की संस्था भोपाल ग्रेन मर्चेंट एवं ऑयल सीड्स एसोसिएशन द्वारा 4 मई को घोषित की गई मंडी बंद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है अत: कल 4 मई को अनाज मंडी में कृषि उपजों का नीलामी कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा। 

एसोसिएशन के  अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानीऔर प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि मंडी परिसर में व्यापारियों की मंडी प्रशासन एवं निशातपुरा थाना प्रभारी संग एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में निशातपुरा थाने के टीआई सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर टीआई ने बताया कि जिन लोगों द्वारा चोरी की गई है उनको पकड़ लिया गया है उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मंडी का बारीकी से भ्रमण किया एवं जो लीकेज पॉइंट थे उन्हें चिन्हित कर बंद करने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा मंडी को भी एक आवश्यक पॉइंट बनाने के निर्देश दिए गए। मंडी सचिव ने भी बाउंड्री के आसपास के रहवासी जो मंडी में घुस जाते हैं वहां जेसीबी द्वारा गड्ढा करके उनका आवागमन रोकने के निर्देश जारी किए गए। मंडी प्रांगण में गार्डों की संख्या बढ़ाई गई। जिनके नंबर और लोकेशन दी जाएगी। अत: थाना प्रभारी एवं मंडी प्रशासन के सकारात्मक प्रयास के कारण मंडी व्यापारियों ने 4 मई के मंडी बंद को स्थगित कर दिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages