Breaking

17 May 2023

शादी के मंडप में जब पहुंच गया सांप


 हटा-  हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसीलपुर ग्राम में शादी समारोह के दौरान एक साँप का प्रेमी जोड़ा पंडाल में घुस गया। जिसे देख लोगों में अफरातफरी मच गई छोटे छोटे बच्चे और महिलाएं इधर उधर भागने लगी। इस बीच शादी समारोह में शामिल हुए मेहमानों की मेहमान नवाजी के बीच दो साँपो की एंट्री होने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। काले रंग के दो सापों की हल चल को देख मेहमान भी दूर भाग खड़े हुए। शादी समारोह में शामिल हुए किसी मेहमान ने इस घटना का वीडियो बनाकर मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पूरा घटनाक्रम रसीलापुर गांव का बताया जा रहा है.जहां वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दो काले सापों को एंट्री हो जाती है।जिसे देख लोग भागने लगते है.जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में से किसी एक व्यक्ति ने सांप का रेस्क्यू कर दुसरे सांप को तो पकड़ लिया लेकिन इस बीच लोगों की अफरातफरी भरे माहौल में एक सांप भाग गया। 



No comments:

Post a Comment

Pages