Breaking

11 May 2023

आरजीपीवी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का हंगामा, नेम प्लेट पर कालिख पोती


 भोपाल - राजधानी के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के नाम की तख्ती पर कालिख पोत दी। एनएसयूआई की मांग है कि आर एस राजपूत इस्तीफा दे। 

एनएसयूआई का आरोप है कि राजीव गांधी विश्वविद्यालय में छात्रों के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। छात्रों के लिए निर्माण कार्य किए जा रहे है। उसमें टेंडर की प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। अपने करीबी व्यक्तियों को कुलपति और कुलसचिव मिलकर ठेके दे रहे हैं। इसलिए एनएसयूआई की मांग है कि कुलसचिव इस्तीफा दे एनएसयूआई ने स्पष्ट किया है कि आज संकेतिक प्रदर्शन किया गया है । आने वाले दिनों में अगर स्थिति नहीं दिए जाते हैं फिर आगे एनएसयूआई का बड़ा प्रदर्शन विश्वविद्यालयों में होगा। 


No comments:

Post a Comment

Pages