मुरैना। मुरैना सिहोनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते भीषण नरसंहार हो गया।
फरियादी पक्ष के पिंटू सिंह तोमर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में जाने से पहले हम ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के लिए धीर सिंह तोमर उनके चाचा थाने में पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि आप चलिए हम आते हैं। जैसे ही गांव में पहुंचे तभी आरोपी पक्ष के लोग हथियारों और लाठियों से लैस बैठे हुए थे। अचानक उन लोगों ने हमला कर दिया और फायरिंग करने लगे। फायरिंग के दौरान उसमें 3 महिलाओं सहित छः लोगों की मौत हो गई घटना होने के करीब 1 घंटे बाद सिहोनिया थाना पुलिस लेपा गांव पहुंचीष जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तब तक कि पोरसा पुलिस गांव में पहुंच चुकी थी।
मकान पर भी कब्जा कर लिया था
फरियादी पक्ष ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा हमारे मकान पर कब्जा कर लिया गया था और उस मकान में हत्यार एवं शराब बनाकर बिक्री करते थे। अगर पुलिस हमारी फरियाद सुन लेती तो हमारे परिवार के 6 लोगों की मौत नहीं होती।
No comments:
Post a Comment