Breaking

18 May 2023

दर्जन भर अवैध हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार


 बड़वानी। एनआईए छापे के अगले ही दिन बडवानी पुलिस को अवैध हथियार तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेंधवा शहर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दर्जन भर अवैध हथियार बरामद कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया से मुखातिब एसपी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा की सेंधवा एसडीओपी और टीआई को अवैध हथियारों की खेप बेचे जाने की सूचना मिली जिस पर  आरोपी सावन सिंह सिगलीकर को गिरफ्तार कर उससे 12 अवैध हथियार, 3 जिंदा कारतूस और सामग्री जब्त की गई। अभी तक पुलिस एक माह में करीब 40 अवैध हथियार बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।



No comments:

Post a Comment

Pages