दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रही है, पुतला दहन कर रही है। अब 10 मई को प्रदर्शन करेगी और 11 मई को महा आंदोलन करने का निश्चय किया गया है। साथ में जन घोषणा पत्र में जो कांग्रेस सरकार ने वादे किए थे उसको लेकर भी विरोध प्रकट करेगी बीजेपी ।
रोहिंग्या मुसलमान को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के दिए बयान पर कहा कि, इससे पहले भी हम सरकार से आग्रह किए थे कि विशेष जाती और समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ रही है। जो जानकारी हमे मिल रही है कि जो अपराध छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं उसमें भी इनकी भूमिका सामने आ रही है। इनको कौन बसा रहा है कौन ला रहा है इसकी जांच होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment