Breaking

09 May 2023

समाज की सच्चाई बताती है केरला स्टोरी-साव


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने द केरेला  स्टोरी देखने को सभी से आग्रह किया और साथ ही में कहा कि यह जो फिल्म बनी है वह भारत की बहन बेटियों के लिए बनाई गई है। यह देखकर उन्हें समाज की सच्चाई पता चल जाएगी और वह निवेदन करते हैं कि सभी को यह मूवी देखनी चाहिए।


दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रही है, पुतला दहन कर रही है। अब 10 मई को प्रदर्शन करेगी और 11 मई को महा आंदोलन करने का निश्चय किया गया है। साथ में जन  घोषणा पत्र  में जो कांग्रेस सरकार ने वादे किए थे उसको लेकर भी विरोध प्रकट करेगी बीजेपी ।

रोहिंग्या मुसलमान को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के दिए बयान पर कहा कि, इससे पहले भी हम सरकार से आग्रह किए थे कि विशेष जाती और समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ रही है। जो जानकारी हमे मिल रही है कि जो अपराध छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं उसमें भी इनकी भूमिका सामने आ रही है। इनको कौन बसा रहा है कौन ला रहा है इसकी जांच होनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Pages