रायपुर। छत्तीसगढञ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा और ईडी मिले हुए हैं। ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होता है पहले रमन सिंह जारी करते हैं।
बघेल ने कहा कि, जहां भाजपा जानकारी देती है वहा ईडी रेड डालती है। ईडी को कैसे पता की बीजेपी के और कांग्रेस के कौन है। बीजेपी के एक भी नेता के घर ईडी की रेड नही पड़ी, बीजेपी जहां बोल रही वहा रेड हो रही है। सीएम ने कहा कि, भाजपा के एजेंट के रूप में ईडी काम कर रहीहै। ed को तो अभयदान देकर भाजपा ने भष्मासुर बना दिया गया है अगर ed गलत करती है तो इनपर कौन कार्रवाई करेगा।
No comments:
Post a Comment