Breaking

02 May 2023

साड़ी से बने झूला में झूला झूल रहे थे मासूम, जलते चूल्हे में गिरे


 दमोह। दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले हरदुआ गांव में सोमवार की देर रात दो मासूम बच्चों के झूला झूलते समय झूले से गिरकर जलते चूल्हे में गिरने से आग में झुलस गए। जिन्हें तत्काल ही परिजनों के द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया गया जहा पर दोनों मासूम बच्चों का इलाज जारी है।

बच्चों की मां स्वाति ने बताया कि आज घर पर साड़ी के बने झूले में बच्चे झूल रहे थे और वह पानी भरने के लिए पड़ोस में गई थी। तभी अचानक बच्चों के चीखने की आवाज आई। जब घर पर जाकर देखा तो बच्चे चूल्हे में पड़े थे। जो चूल्हे की आग में झुलस गए। जिन्हें तत्काल ही जिला अस्पताल लेकर आये। जहां पर दोनों बच्चों का इलाज जारी है। दोनों मासूम बच्चे हरदुआ गांव निवासी अर्जुन ठाकुर के 4 माह की बेटी पल्लवी और 4 वर्ष का बेटा प्रिंस झूला झूल रहे थे और चूल्हे में गिरने से झुलस गए। दोनो भाई बहिन का इलाज जारी है।

No comments:

Post a Comment

Pages