डॉ. मिश्रा ने कहा कि इंदौर में एक युवती ने धर्म परिवर्तन करने की धमकी देने वाले की शिकायत दर्ज कराई है। ये हुआ है फिल्म द केरला स्टोरी देखने के बाद और यह दर्शाता है फिल्मों का समाज पर कितना गहरा असर होता है। शायद इसीलिए ‘ममता दीदी केरल स्टोरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बंगाल में नही चलने दे रहीं। हमारी एक बेटी इंदौर में फिल्म देखने गई और उसके बाद उसका मानस परिवर्तन हुआ जिसके बाद उसने रिपोर्ट दर्ज करा फैजान को गिरफ्तार करवाया और कार्रवाई कराई।
द केरल स्टोरी का
विरोध करने वालों को समझना चाहिए कि किस तरह से व्यक्ति की मानसिकता और ब्रेन वॉश जो लोग किया करते थे , जब फिल्म उनका पर्दाफाश कर रही है। जिसकी बदौलत ब्रेनवाश करने वाले अब जेल जाने लगे हैं। आज हमारी बेटी इंदौर में न्याय पा रही हैं और आगे बाकी बेटियों को भी न्याय मिलेगा।’
महिला डेस्क करेंगी मदद
गृह मंत्री ने कहा कि थानों में मौजूद महिला डेस्क को निर्देशित किया गया है कि लव जिहाद संबंधित शिकायत आने पर बेटियों की काउंसलिंग करें, ताकि उन्हें पूरा-पूरा न्याय मिल सकें। उन्होने कहा कि वातावरण को विषाक्त करने वाले और विषाक्त वातावरण का निर्माण करने वालों पर जो भी कठोर कार्रवाई संभव है, वो होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment